उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के दौरे पर केशव मौर्य, धर्मशाला में लेंगे ठहराव

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का जोगिंद्रनगर दौरे के बाद शाम को वापस धर्मशाला आने का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि यहां से वह मैक्लोडगंज में एक निजी होटल में ठहरेंगे, जहां पर धर्मशाला के स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया प्रदेश सरकार की ओर से उनका स्वागत करेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Nov 5, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:13 PM IST

धर्मशाला: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य गुरुवार को धर्मशाला पहुंचे. यहां से वह चीलगाड़ी स्थित सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए रवाना हो गए. वहीं सर्किट हाउस में कुछ देर आराम करने के बाद मौर्य ने सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन किया और उसके बाद वह जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस दौरान सर्किट हाउस धर्मशाला में डिप्टी सीएम ने किसी व्यक्ति विशेष से मुलाकात नहीं की.

विशाल नेहरिया करेंगे स्वागत
जानकारी के अनुसार केशव मौर्य का जोगिंद्रनगर दौरे के बाद शाम को वापस धर्मशाला आने का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि यहां से वह मैक्लोडगंज में एक निजी होटल में ठहरेंगे, जहां पर धर्मशाला के स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया प्रदेश सरकार की ओर से उनका स्वागत करेंगे.

शक्तिपीठों के प्रति केशव मौर्य की आस्था
उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य इससे पहले भी हिमाचल आते रहे हैं. कांगड़ा के शक्तिपीठों के प्रति उनकी गहरी आस्‍था है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिल्‍ली से फ्लाइट के माध्‍यम से गगल एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से वह कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी में धर्मशाला पहुंचे. धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं और वह शाम को मैक्‍लोडगंज स्थित होटल में उनसे शिष्‍टाचार भेंट करेंगे.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details