लखनऊ: यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जा रही है. गुरुवार को 24 घण्टे में 13 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगी है. बता दें कि वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 6 सितम्बर को मेगा कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान ऑन द स्पॉट वैक्सीन लगाई जाएगी.
राज्य में पहले 4 से 5 लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. इसके बाद 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा 7 लाख से साढ़े आठ लाख तक रोजाना डोज लगाना शुरू किया गया. ऐसे में जून में 1 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोजाना 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं. इसके बाद 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाया गया. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. ऐसे में एक दिन में सर्वाधिक 29 लाख टीका लगाने का रिकॉर्ड बना.