लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के हबीबुल्ला छात्रावास का एक छात्र बुधवार को कोरोना संक्रमित पाया गया. अचानक छात्र की रिपोर्ट सामने आने से हड़कंप मच गया. छात्रावास के कुछ अन्य छात्रों की तरफ से भी सर्दी, जुखाम, बुखार की शिकायतें सामने आईं हैं. कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रावासों में रहने वाले सभी छात्रों की जांच कराने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर प्रॉक्टर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर समेत अन्य अधिकारियों की बैठक जारी है.
संक्रमित छात्र हबीबुल्ला छात्रावास में रहकर विश्वविद्यालय से बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा था. छात्रों ने बताया कि संक्रमित पाए गए छात्र ने 10 जनवरी को विश्वविद्यालय की ओर से कराई गई बीकॉम ऑनर्स की परीक्षा दी थी. ऐसे में वह कई अन्य छात्रों के संपर्क में आया था. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले कई अन्य छात्रों में भी लक्षण देखने को मिल रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:बीएचयू विवाद में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच कमेटी गठित