उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 8 नए मरीज, 75 डेंगू की चपेट में - लखनऊ खबर

यूपी में शुक्रवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. वहीं डेंगू के 75 केस पाए गए. अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भरमार है.

यूपी में कोरोना के 8 नए मरीज
यूपी में कोरोना के 8 नए मरीज

By

Published : Oct 15, 2021, 8:06 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस फिलहाल नियंत्रण में है. शुक्रवार को 8 नए मरीज मिले हैं. वहीं डेंगू की चपेट में 75 मरीज हैं। डेंगू से अधिक प्रभावित जिलों में लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम भेजी गई है.

गुरुवार को 1 लाख 71 हजार कोरोना टेस्ट हुए. इसमें 14 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 9 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

135 एक्टिव केस बचे, 499 ऑक्सीजन प्लांट
राज्य में अब एक्टिव केस 135 रह गए. मरीजों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में से 499 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर असप्तालों को दिए गए.

ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 60 के करीब जिलों में 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला. वहीं अयोध्या, बदायूं, अलीगढ़, आजमगढ़, अमरोहा, अमेठी, अमरोहा, बागपत ,बलिया, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी ,कुशीनगर ,लखीमपुर-खीरी ललितपुर, महाराजगंज ,महोबा ,मथुरा ,मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ ,रायबरेली, रामपुर ,संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सीतापुर ,उन्नाव, सुल्तानपुर और वाराणसी कोरोना मुक्त हो गए हैं.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल, आदि है.

अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.27 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से कम हो गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण से घटा 'रावण' का कद


98.7फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 135 रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details