लखनऊ:यूपी में कोरोना का कहर कम हो गया है. संक्रमण की रफ्तार में गिरावट आ रही है. गुरुवार सुबह 66 नए केस पाए गए. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. वहीं, नोएडा में संक्रमण टॉप पर है. यहां सबसे अधिक एक्टिव केस 349 हैं.
बुधवार को 24 घंटे में 1 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 142 केस मिले. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 214 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 31 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. 19 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई. अब संक्रमण दर 2 फीसदी हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है. चार जनवरी को ओमीक्रोन के 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.