उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में रविवार सुबह मिले 53 नए संक्रमित मरीज, सक्रिय केस 874 - लखनऊ में कोरोना केस

उत्तर प्रदेश में आज सुबह 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. हालांकि, कोरोना वायरस की सक्रियता लगातार कम हो रही है. शनिवार को 123 नए मरीज मिले थे. वर्तमान में 874 सक्रिय केस है.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट

By

Published : May 22, 2022, 12:39 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. हालांकि, कोरोना वायरस की सक्रियता लगातार कम हो रही है. बीते शनिवार को 123 नए मरीज मिले थे. वहीं, अब 91 फीसदी वयस्कों को कोविड की दोनों खुराक लग चुकी है. वर्तमान में 874 सक्रिय केस है.

बीते गुरुवार को 24 घंटे में एक लाख 12 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे. वहीं, शुक्रवार को 24 घंटे में 147 नए मरीज मिले थे. शनिवार को 123 नए मरीज मिले. सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और मेरठ में रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 177 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए. देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 32 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.

केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले थे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया था. तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी थी. 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी. अब संक्रमण दर 2 फीसदी हो गई है. रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:सीएमओ की टीम ने प्रिया हॉस्पिटल में गर्भपात कराने का किया स्टिंग ऑपरेशन, मौके पर मिला भ्रूण

17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details