लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कमी आई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए. इस दौरान प्रदेश के 16 जिले में कोरोना के 26 नए मरीज मिले. वहीं, कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 2 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 45 मरीजों ने वायरस से छुटकारा पाया. प्रदेश में अब 299 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं, यह आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है.
बता दें कि यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़, 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 39.9 लोगों की जांच की जा रही है. केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में 345 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. जबकि वहीं 50 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.
यह जिले कोरोना मुक्त
प्रदेश के 18 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. यह अलीगढ़, बागपत, बांदा, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर, देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में एक भी एक्टिव केस नहीं रह गया है.
हर रोज घट-बढ़ रहे मरीज
1 अगस्त को 36, 2 को 25, 3 अगस्त को 65 रोगी पाए गए. इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 व 12 अगस्त को 43 मरीज मिले. वहीं अगस्त में सर्वाधिक मौतें 12 अगस्त को हुई. 13 अगस्त को 33 मरीज मिले। 14 अगस्त को 42, 15 अगस्त 72 नए मरीज पाए गए. 16 अगस्त को 17 और 17 अगस्त को 27 मरीज मिले. 18 अगस्त को 29 और 19 अगस्त को 26 केस रहे. इसी तरह 20 अगस्त को 26, 21 अगस्त को 19, 22 अगस्त को 19 व 23 अगस्त को 7, 24 को 28 केस, 25 को 22 केस मिले. इसी तरह 23 अगस्त को 7 व 24 को 28 केस, 25 को 22, 26 को 19, 27 को 21, 28 को 26 कोरोना के मरीज मिले.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से यूपी आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. लेकिन मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गई है.