लखनऊ : यूपी कांग्रेस ने प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है. आरोप लगाया कि अब तो यह सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है कि प्रदेश में हर मोर्चे पर योगी सरकार विफल साबित हो रही है. योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी प्रदेश को संभालने में नाकारा साबित हो रहे हैं. अपने संकल्प पत्र में वर्णित सपनों को जमीन पर उतारने में योगी सरकार विफल साबित हुई है और प्रदेश की जनता में योगी सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
चौथे इंजन के भरोसे यूपी सरकार
जनहित के मुद्दों पर विफल है योगी सरकार- कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ. उमा शंकर पाण्डेय ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह साबित हो गया है कि प्रदेश में हर मोर्चे पर योगी सरकार विफल हो रही है. प्रदेश की जनता में योगी सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ. उमा शंकर पाण्डेय ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में अब चार इंजन वाली सरकार चलने वाली है, क्योंकि तीन इंजन वाली योगी सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई है. तीनों इंजन पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं. प्रदेश की जनता में भयंकर आक्रोश उत्पन्न हो चुका है. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार को चलाने के लिए अब चौथे इंजन को लगाने वाली है. योगी सरकार की तीन इंजन की सरकार में किसान बदहाल हैं, युवा बेरोजागर हैं. कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त हो चुकी है कि राजधानी में दिनदहाड़े डकैती, हत्या, लूट और गैंगवार हो रहे हैं. महिला उत्पीड़न अपने चरम पर है. बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाओं से आज प्रदेश की महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है.