लखनऊ: आगामी महीने में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी गंभीर है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी जनपदों की समस्त सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि पंचायत चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी. आज प्रदेश की जनता काफी दुखी है. सत्ता में आने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं हुए हैं. चाहे वह बेरोजगारों को रोजगार देने की बात हो या किसानों की समस्याओं के समाधान की बात हो. लगातार प्रदेश में महिला अपराधों में वृद्धि हो रही है. किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. हम इन विषयों को लेकर प्रदेश की जनता के बीच जाएंगे और निश्चित रूप से इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.