उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी ऑफिस में 50 फीसद कर्मचारी करेंगे काम, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को मिलेगी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा - यूपी लेटेस्ट न्यूज

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस में 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति का आदेश दिया है.

etv bharat
सरकारी ऑफिस में 50 फीसद कर्मचारी करेंगे काम

By

Published : Jan 26, 2022, 3:34 PM IST

लखनऊ :लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के कारण अब यूपी के सभी सरकारी कार्यालयों में 50 फीसद कर्मचारी ही कार्य कर सकेंगे. इसके अलावा दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को घर पर काम करने की सुविधा((Work from home) मिलेगी. यह आदेश प्रदेश सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जारी किया है.

मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत शारीरिक रूप से दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा दिए जाने के लिए अधिकृत किया जाए. ऐसे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम(Work from home) के अंतर्गत अपने मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहेंगे और आवश्यकता होने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सकेगा.

इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में समूह ख, ग व घ के कमर्चारियों की उपस्थिति पचास प्रतिशत के साथ रहेगी. सरकारी ऑफिस में 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए 13 जनवरी को भी एक आदेश जारी किया गया था.

पूर्व में जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 50 फीसद कर्मचारियों को रोस्टर व्यवस्था के अनुसार कामकाज करने के आदेश जारी किए गए थे. इस आदेश को फिर से प्रभावी किया गया है. साथ ही दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

इसे पढ़ें- रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, आबकारी निरीक्षक और कांस्टेबल निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details