लखनऊ :लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के कारण अब यूपी के सभी सरकारी कार्यालयों में 50 फीसद कर्मचारी ही कार्य कर सकेंगे. इसके अलावा दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को घर पर काम करने की सुविधा((Work from home) मिलेगी. यह आदेश प्रदेश सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जारी किया है.
मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत शारीरिक रूप से दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा दिए जाने के लिए अधिकृत किया जाए. ऐसे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम(Work from home) के अंतर्गत अपने मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक साधनों के माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहेंगे और आवश्यकता होने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सकेगा.