लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 5 जनवरी से 12 जनवरी के बीच प्रधानाचार्य की निगरानी में आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं को दो चरणों में करवाया जाएगा.
सीसीटीवी की निगरानी में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं: इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि प्रयोगात्मक परीक्षायें सी०सी०टी०सी० की निगरानी में सम्पन कराया जाए और परीक्षा से सम्बन्धित सम्पूर्ण रिर्काडिंग डीपीआर में सुरक्षित रखनी होगी, जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा. वहीं हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले साल की तरह इस बार भी विद्यालय स्तर पर कराई का जाएंगी.
दो चरणों में होंगी यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी - यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं (UP Board Practical Examinations in two phases) दो चरणों में होंगी. सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा के दौरान निगरानी की जाएगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 30, 2023, 7:50 AM IST
|Updated : Nov 30, 2023, 7:58 AM IST
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिनमें नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इण्टरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड होंगी. इसकी जानकारी 10 जनवरी से वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
दो चरणों में होंगी यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं: विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं (UP Board Practical Examinations in two phases) 5 जनवरी से 12 जनवरी के बीच विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित करायी जायेगी. कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य आयोजित करायी जायेगी. इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में मण्डलवार कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रथम चरण में 25 जनवरी से 1 फरवरी व द्वितीय चरण में 2 फरवरी से 9 फरवरी, 2024 तक संपन होंगी.