लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को यूपी बोर्ड (up board) हाईस्कूल (high school) और इंटरमीडिएट (intermediate) की अंक सुधार परीक्षा की शुरुआत हो गई. पहली पाली में सुबह हाईस्कूल हिंदी का पेपर हुआ है. परीक्षार्थियों की माने तो पेपर काफी आसान था. दूसरी पाली में 12वीं हिंदी का पेपर प्रस्तावित है.
कोरोना संक्रमण के बीच हो रही इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह परीक्षा शुरू हो गई. सभी 590 परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटर के 79,286 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित हुए हैं. हाईस्कूल की यह परीक्षा चार अक्तूबर व इंटर की परीक्षा अक्तूबर तक चलेगी.
राजधानी लखनऊ में इस परीक्षा के लिए करीब 9 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर, बीकेटी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर, लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज बंथरा, वीरांगना ऊदा देवी गवर्नमेंट इंटर कॉलेज समेत अन्य शामिल है. परीक्षा के लिए तीन सचल दलों का गठन भी किया गया है.