उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Exam 2022:  जानें सामाजिक विज्ञान में कैसे करें टॉप स्कोर... - सामाजिक विज्ञान में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं बार-बार

यूपी बोर्ड (UP board Exam) परीक्षा 2022 का कार्यक्रम जारी हो चुका है. हाईस्कूल (High School) में सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय की परीक्षा 9 अप्रैल को प्रस्तावित है. ईटीवी भारत के मिशन बोर्ड एग्जाम (Mission Board Exam) 2022 के तहत हमारी टीम लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज पहुंची. यहां के विशेषज्ञों की टीम से सामाजिक विज्ञान विषय की तैयारी की रणनीति पर चर्चा की.

Up board exam  UP board Exam  High School  Social Science  लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Board Exam 2022  राजकीय जुबली के विशेषज्ञों  विशेषज्ञों से जानिए हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान  सामाजिक विज्ञान में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं बार-बार  high school social science exams
Up board exam UP board Exam High School Social Science लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज lucknow latest news etv bharat up news UP Board Exam 2022 राजकीय जुबली के विशेषज्ञों विशेषज्ञों से जानिए हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं बार-बार high school social science exams

By

Published : Mar 15, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 6:14 PM IST

लखनऊःयूपी बोर्ड (UP board Exam)परीक्षा 2022 का कार्यक्रम जारी हो चुका है. हाईस्कूल(High School) में सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय की परीक्षा 9 अप्रैल को प्रस्तावित है. ईटीवी भारत के मिशन बोर्ड एग्जाम (Mission Board Exam)2022 के तहत हमारी टीम लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज पहुंची. यहां के विशेषज्ञों की टीम से सामाजिक विज्ञान विषय की तैयारी की रणनीति पर चर्चा की. यहां की वरिष्ठ शिक्षिका ऊषा यादव, मनोज कुमार मिश्रा, राजीव कुमार सिंह और ज्योति कटियार ने इस विषय की तैयारी को लेकर टिप्स दिए.

प्रश्नः प्रश्न पत्र का पैटर्न क्या है ?
उत्तरः सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र दो खण्डों क और ख में विभाजित होता है. खण्ड क में इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय से और खण्ड ख में भूगोल और अर्थशास्त्र विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.

राजकीय जुबली के विशेषज्ञ
खण्ड क - इतिहास से 20 अंक और नागरिक शास्त्र से 15 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्न संख्या 1 से 6 बहु विकल्पीय होगा. प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा. इसी तरह प्रश्न संख्या 7 से 9 अति लघु उत्तरीय होंगे. प्रश्न संख्या 10 और 11 में तीन-तीन अंक के दो सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्न संख्या 12 और 13 में 6-6 अंक के दो सवाल होंगे. प्रश्न संख्या 14 मानचित्र पर आधारित है. यह पांच अंकों का होगा. इसमें, मानचित्र से संबंधित एक-एक अंक के पांच सवाल पूछे जाएंगे. लघु उत्तरीय प्रश्न (संख्या 10 व 11) और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (संख्या 12 व 13) में प्रत्येक प्रश्न के साथ विकल्प भी मिलेगा. अथवा करके एक अन्य प्रश्न दिया जाएगा.

खण्ड ख - में भूगोल से 20 अंक और अर्थशास्त्र से 15 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न संख्या 15 से 20 तक कुल छह सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा. 6 अंक के दो अति लघु उत्तरीय प्रश्न (21 से 23 तक), 3 लघु उत्तरीय प्रश्न (24 व 25), 2 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (26 व 27) पूछे जाएंगे. मानचित्र पर आधारित प्रश्न संख्या 28 कुल पांच अंकों का होगा. मानचित्र में एक एक अंक के पांच सवाल पूछे जाएंगे.


प्रश्नः इतिहास में तिथियों को कैसे याद रखें ?
उत्तरः इतिहास विषय में तिथियों का बहुत महत्व होता है तिथियो को याद करने के लिये उनको क्रमबद्ध रूप से किसी कागज पर लिखकर रखे और समय - समय पर दोहराते रहें. तिथियों को याद करने का सबसे आसान तरीका उनको उस दिवस पर घटित घटनाओं के साथ जोड़कर याद करना है. इससे काफी हेल्प होगी .


प्रश्नः किस युनिट में कौन -2 से सवाल हैं जो बार-बार पूछे जाते हैं ?


- इतिहास
जर्मनी और इटली का एकीकरण , यूरोप में राष्ट्रवाद का विकास , रौलेट एक्ट , असहयोग आंदोलन , नमक सत्याग्रह चौरी चौरा , पूना समझौता , रेशम मार्ग , बेटन वुड्स समझौता महामंदी , कॉर्न लॉ , प्रथम विश्व युद्ध का प्रभाव जलियांवाला बाग काण्ड


- भूगोल
भारत में पाई जाने वाली मृदा , सदा अपरदन , संसाधन नियोजन , भारतीय कृषि पर वैश्वीकरण का प्रभाव श्वेत व हरित क्रान्ति भारतीय कृषि की विशेषताएं , में अंतर , कृषि का राष्ट्रीय बाम्बे हाई जलोद वृंदा और काली मुद्दा अर्थ व्यवस्था , रोजगार और उत्पादन में योगदान , खनिज संरक्षण , गन्ना मा . चावल की खेती के लिए उपयुक्त भौगोलिक परिस्थिति , ऊर्जा के अपरम्परागत स्रोत , भारत में संचार के साधन , स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग , पाइप लाइन, परिवहन, रेल परिवहन


- नागरिक शास्त्र
लोक तन्त्र में सत्ता की साझेदारी की आवश्यकता , दबाब समूह स्थानीय सरकार , लोकतांत्रिक शासन प्रणाली , केन्द्र राज्य अधिकारों का वितरण , लोकतन्त्र के समझ चुनौतियाँ, साम्प्रदामिकता का लोकतन्त्र पर प्रभाव, जातिवाद , सामाजिक विभाजन के आधार तत्व ,

- अर्थशास्त्र
मानव विकास सूचकांक , क्षेत्रक ( प्राथमिक , द्वितीय , तृतीय ) संगठित व असंगठित क्षेत्रक , मनरेगा , बहु राष्ट्रीय कम्पनी बेरोजगारी , वैश्वीकरण , कोपरा , उपभोक्ता जागरूकता विश्व व्यापार संगठन , सार्वजनिक वितरण प्रणाली , वैश्वीकरण को बनाने वाले कारक.


यह प्रश्न बार-बार पूछे जाते रहे हैंः


खण्ड क ( बहुविकल्पीय प्रश्न)


- जर्मनी का राष्ट्ररूपक क्या है ?

- फ्रैंकफर्ट संसद का आयोजन कब किया गया ?

- यंग इटली की स्थापना किसने की?

- पूना पैक्ट किन दो नेताओं के बीच हुआ ?

- दलित वर्ग एशोसियेशन की स्थापना कब और किसने की ?

- पीटर नार्मन किस देश से सम्बन्धित थे ?

- काले दस्ताने और बंधी मुट्ठियाँ किसका प्रतीक थी ?

- बेल्जियम में किस प्रकार की सरकार है ?

- निस्मार्क ने किस नीति द्वारा जर्मनी के एकीकरण में सफलता पाई?

- वन्देमातरम गीत के रचयिता का नाम बताइए ?


अतिलघुउत्तरीय प्रश्न

- उदारवाद क्या है ? संश्रेप में लिखो.
- सूचना का अधिकार क्या है ? संक्षेप में लिखो.
- गांधी इरविन समझौता कब हुआ , इसकी कोई एक शर्त बताइए ?
- रॉलेट एक्ट के बारे में संक्षेप में लिखिए.
- गृहयुद्ध से क्या तात्पर्य है ?
- विदेशी निवेश से क्या तात्पर्य है ?



लघु उत्तरीय प्रश्न


- वियता सन्धि क्या थी इसके प्रमुख उद्देश्य व व्यवस्थाओं का वर्णन कीजिए.
- फ्रान्स की क्रान्ति के प्रमुख कारणों की विवेचना कीजिए.
- ब्रेटन वुड्स समझौता पर प्रकाश डालिए.
- सामाजिक विभाजन किस प्रकार राजनीति को प्रभावित करते हैं ?
- विभिन्न दबाव समूह और राजनीतिक दल किस प्रकार सत्ता के बंटवारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ?
- भारत के सूती वस्त्र उद्योग पर उपनिवेशवाद का क्या प्रभाव पड़ा ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

- 1929 की महामन्दी के क्या कारण थे ? भारत पर इसका क्या प्रभाव पड़ा ?
- गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों प्रारम्भ किया ? उनके द्वारा यह आंदोलन वापस लेने के प्रमुख कारण क्या थे ?
- निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखो - ( क ) गैरीबाल्डी ( ख ) खिलाफत आन्दोलन (ग ) ज्यूसेपे मेल्सिनी ( घ ) कॉउट कैमिलो दे कावूर
- लोकतन्त्र के सम्मुख प्रमुख चुनौतियों का वर्णन लिजिए कीजिए ?
- भारत में संघीय शासन व्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए.
- यूरोप में राष्ट्रवाद के प्रभावों का वर्णन करो.

मानचित्र कार्य
( क ) वह स्थान जहाँ चौरा चौरी काण्ड हुआ.
( ख ) वह स्थान जहाँ जलियावाला बाग स्थित है.
( ग) वह स्थान जहाँ इण्डिया गेट स्थित है.
(घ) वह स्थान जहाँ से दांडी मार्च शुरू हुआ.
( 5 ) वह स्थान जहाँ 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन हुआ.


खंड ख बहुविकल्पीय

- मोनोजाइट रेल में कौन सा खनिज पाया जाता है ?
- ब्राजील में स्थानान्तरित कृषि को क्या कहा जाता है ?
- चाय की खेती के लिए कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त होती है.
- चावल के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
- डिग्लोई तेल क्षेत्र किस राज्य में है ?
- मानव विकास सूचकांक 2018 ' में भारत का कौन सा स्थान है ?
- कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक रोजगार देता है ?
- जी ० डी ० पी ० से क्या तात्पर्य है ?
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम कब लागू किया गया ?
- एगमार्क किन वस्तुओं के लिए प्रामाणिक चिह्न है?

अति लघु उत्तरीय
- भारत आने के बाद गांधी जी द्वारा चलाया गया पहला आंदोलन कौन सा था ?
- जलोढ़ मिट्टी था निर्माण कैसे होता है ?
- नवीकरण योग्य संसाधन से क्या आशय है ?
- भारत की महत्वपूर्ण रोपण फसलें कौन - कौन सी हैं ?
- औसत आय या प्रतिव्यक्ति आय क्या है?
- सार्वजनिक क्षेत्रका के क्या उद्देश्य हैं ?

लघु उत्तरीय प्रश्न
- मृदा अपरदन से क्या आशय है ? इसे रोकने के प्रमुख उपाय बताइए ?
- भारत में पायी जाने वाली मिट्टियों का वर्णन करो?
- भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का क्या महत्व है ?
- वैश्वीकरण से क्या तात्पर्य है ? वैश्वीकरण को बढ़ावा देने वाले कौन - कौन से कारण हैं ?
- कोपरा (COPRA ) पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए.
- खुली बेरोजगारी एवं प्रच्छन्न बेरोजगारी के बीच विभेद कीजिए.


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- भारत में हरित क्रान्ति से क्या तात्पर्य है ? स्पष्ट कीजिए.
- ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोतों का विस्तार पूर्वक वर्णन जिए कीजिए.
- भारत में खनिज तेल के उत्पादन एवं वितरण व्या वर्णन कीजिए.
- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब तैयार किया गया है. इसकी प्रमुख योजनाओं को बताइए.
- संगठित और असंगठित क्षेत्रकों को रोजगार परिस्थितियों की तुलना कीजिए.
- ''वैश्वीकरण का प्रभाव एक समान नहीं है.'' इस कथन की व्याख्या अपने शब्दों में कीजिए.


मानचित्र कार्य
1. भारत का सबसे अधिक चाय उत्पादक राज्य
2. भारत का गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य
3. बोकारो स्टील संयन्त्र
4. सोने की खान कोलार
5. भाखड़ा नांगल बाँध एवं घेराकुंड बांध
6. नरौरा परमाणु ऊर्जा केन्द्र
7. एक प्रमुख जूट उत्पादक क्षेत्र
8. सरदार सरोवर बाँध एवं टिहरी बांध


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 15, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details