उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी अगले तीन दिन चलाएगी 'अपना बूथ-वैक्सीनेशन युक्त' वैक्सीनेशन अभियान

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई से वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी. पार्टी के कार्यकर्ता ‘अपना बूथ-वैक्सीनेशन युक्त‘ बनाने के लिए तीन दिवसीय वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाएंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jul 22, 2021, 10:45 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश भर में 23 से 25 जुलाई के बीच वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चलाएगी. पार्टी के कार्यकर्ता 'अपना बूथ-वैक्सीनेशन युक्त' बनाने के लिए तीन दिवसीय वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल खुद इस अभियान पर नजर बनाए हुए हैं. उनके मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने आमजन से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया कि 23 जुलाई से शुरू हो रहे टीकाकरण के विशेष कार्यक्रम में बढ़-चढकर सम्मिलित होकर वैक्सीनेशन के लिए आमजन को जागरूक करें. साथ ही उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें.

प्रदेश महामंत्री व वैक्सीनेशन कार्यक्रम के समन्वयक सुब्रत पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण (corona infection) से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके, इस दिशा में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम चलाकर टीकाकरण के अभियान में जुटेंगे. उन्होंने बताया कि सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर पार्टी की तरफ से बनाए गए हेल्प डेस्क पर दो-दो कार्यकर्ता रहेंगे, जो कि आमजन का टीकाकरण करवाने में सहयोग करेंगे.


सांसद सुब्रत पाठक (MP Subrata Pathak) ने बताया कि 23, 24 व 25 जुलाई को प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व जिला प्रभारी कम से कम तीन वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वैक्सीनेशन के लिए आमजन के बीच जनजागरण का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में जो लोग सक्षम नहीं हैं, ऐसे सर्विस प्रोवाइडर जैसे दूध, सब्जी, फल, राशन, विक्रेता तथा टैक्सी, ठेला चालक, रेहड़ी, पटरी, दुकानदार सहित सभी वर्ग की मदद करेंगे. इन लोगों का वैक्सीनेशन केंद्रों पर बनाए गए हेल्प डेस्क के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता उनका पंजीकरण में सहयोग करेंगे और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details