उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्मांतरण मामले में आरोपियों का आज होगा आमना-सामना, राज उगलवाने के लिए UP-ATS के 60 सवाल !

UP-ATS आज मंगलवार को हिंदुओं का धर्मांतरण कराने वाले अभियुक्त मौलाना व उसके तीनों साथियों का आमना-सामना कराएगी. सूत्रों की मानें तो एटीएस के सुपरकॉप अफसरों ने पूछताछ के लिए 60 सवाल तैयार किए हैं.

धर्मांतरण मामला
धर्मांतरण मामला

By

Published : Sep 28, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:59 AM IST

लखनऊ: यूपी एटीएस 1000 हिंदुओं का धर्मांतरण कराने वाले उमर गौतम के साथी मौलाना कलीम सिद्दीकी और उसके तीनों साथियों का मंगलवार को आमना-सामना कराएगी. सूत्रों की मानें तो एटीएस के सुपरकॉप अफसरों ने पूछताछ के लिए 60 सवाल तैयार किए हैं. पूछताछ में आरोपियों से विदेशी फंडिंग का राजफाश करेगी.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक मौलाना कलीम सिद्दीकी के द्वारा संचालित जमीयते इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट के विभिन्न खातों में लगभग 3 करोड़ की धनराशि जमा किए जाने के सुबूत मिले थे. जांच में अब तक उपरोक्त ट्रस्ट के मोहम्मद इदरीस कुरैशी, मोहम्मद सलीम व कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आतिफ के अलग-अलग खातों से 20 करोड़ से अधिक राशि जमा किए जाने के तथ्य मिल चुके हैं. उपरोक्त ट्रस्ट के इण्डियन बैंक के खाते में बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत से करीब 1.5 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जिसमें से एक बड़ी राशि कलीम सिद्दीकी द्वारा उसके साथ धर्मांतरण में लगे लोगों (दाई) को भेजा जाना पाया गया है.

यूपी एटीएस को मौलाना कलीम के सहयोगियों के पास से करोड़ों की संपत्ति होने के साक्ष्य मिले थे, जिस संबंध में तीनों आरोपियों से आय के स्रोत के विषय में पूछताछ की गई थी, तो आरोपी कोई ब्यौरा नहीं दे पाए थे. कोर्ट से मिली 7 दिन पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि में तीनों अभियुक्तों से एटीएस की टीम पूछताछ करेगी. इस दौरान आज मंगलवार को यूपी-एटीएस मौलाना कलीम और उसके तीनों साथियों का आमना-सामना कराएगी. एटीएस इनके बैंक खातों में भारी मात्रा में आए धन और इनकी अर्जित संपत्ति के विषय में गहनता से पूछताछ करेगी.
कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

Last Updated : Sep 28, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details