लखनऊ: एटीएस के विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार ने धर्मांतरण मामले में निरुद्ध अभियुक्त प्रसाद रामेश्वर कावरे उर्फ आदम, कौशर आलम व भूप्रिय बंदो उर्फ अर्सलान मुस्तफा का 7 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया है. इनकी कस्टडी रिमांड की यह अवधि 22 जुलाई की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कोर्ट ने यह आदेश इस मामले के विवेचक व एटीएस के निरीक्षक अनिल कुमार विश्वमकर्मा की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है. विगत 17 जुलाई को अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.
एटीएस का कहना था कि अभियुक्तों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत धार्मिक उन्माद, विद्वेष और नफरत फैलाकर मूक बधिर लोगों का धर्मांतरण कराया गया है. इसके लिए इस मामले में पहले से निरुद्ध इनके साथी मोहम्मद उमर गौतम को हवाला के जरिए भारी मात्रा में धनराशि उपलब्ध कराई गई. अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैब व दो हार्ड डिस्क बरामद हुए हैं.