उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने प्रदेशवासियों को धनतेरस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही देश की सुख और समृद्धि की भी कामना की है.

ह्रदय नारायण दीक्षित, यूपी विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Oct 25, 2019, 10:47 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने धनतेरस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों की सुखी और समृद्धि भरे जीवन की कामना की है. धनतेरस का धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से विशेष महत्व है.

विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धनवंतरी जी आयुर्वेद के देवता माने जाते हैं और इस दिन को आयुर्वेद दिवस के रूप में भी जाना जाता है. श्री सूक्त में वर्णन के अनुसार लक्ष्मी जी भय और शोक से मुक्ति दिलाती हैं और धन-धान्य सहित अन्य सुविधाओं से युक्त करके मनुष्य को निरोगी काया और लंबी आयु देती हैं.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: उपचुनाव के परिणाम पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष, जनता ने भाजपा को नकारा

कुबेर भी आसुरी प्रवृत्तियों का हरण करने वाले देव हैं. इसीलिए उनकी भी पूजा का प्रचलन है. भारतीय परंपरा में धनतेरस के दिन आभूषण और बर्तन आदि खरीदने की भी प्रथा है. इस दिन यमराज का निमित्त दीपदान भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details