लखनऊ :यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे का सेवा विस्तार एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. उनका सेवा विस्तार 30 अप्रैल को समाप्त हुआ था. प्रदीप दुबे तीसरी बार अपना सेवा विस्तार कराने में सफल रहे हैं.
विधानसभा प्रमुख सचिव तीसरी बार अपना सेवा विस्तार चाहते थे. इसके लिए वह सेवा विस्तार की पैरवी में जुटे थे और सफल भी हुए. योगी सरकार में यह दूसरा मौका है, जब उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है.
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे को योगी सरकार में दूसरी बार मिला सेवा विस्तार - up assembly
यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे को उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. उनका कार्यकाल इसी 30 अप्रैल को समाप्त हो गया था.
प्रदीप दुबे तीसरी बार अपना सेवा विस्तार कराने में सफल रहे हैं.
न्यायिक सेवा के अफसर प्रदीप कुमार दुबे प्रमुख सचिव विधानसभा के पद पर बसपा सरकार में तैनात हुए थे. सपा की अखिलेश सरकार में वह रिटायर हुए थे. अखिलेश सरकार ने प्रदीप दुबे का सेवा विस्तार कर दिया था. इसके बाद प्रदेश में योगी सरकार आई. इस सरकार ने भी उनका सेवा विस्तार दिया. प्रदीप कुमार दुबे एक बार फिर अपने प्रयासों में सफल रहें, उन्हें अब 2020 तक का सेवा विस्तार मिल गया है.