लखनऊः उत्तर प्रदेश में मंगलवार को शुरू हो रहे विधानसभा का मानसून सत्र इस बार सिर्फ एक सप्ताह चलेगा. जिसमें तीन दिन ही चर्चाओं की गूंज रहेगी. विधानसभा सत्र को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने कमर कस ली है. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने विधानसभा के 1 किमी. का एरिया प्रतिबंधित कर दिया है. हाई सिक्योरिटी जोन में ATS कमांडो, विशेष सुरक्षा फोर्स (SSF), बम निरोधी दस्ता समेत 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रतिबंधित किए गए एरिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली, बग्घी, बैलगाड़ी, भैसा गाड़ी, तांगा गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यहीं नहीं प्रतिबंधित एरिया में आग्नेयास्त्र, ज्वलनशील प्रदार्थ, सिलेंडर, घातक प्रदार्थ और हथियार के साथ पहुंचने पर भी पाबंदी लगाई गई है.
JCP लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि, राजधानी में पहले से ही धारा 144 प्रभावी है. इस कारण विधानसभा के एक किमी. के एरिया में धरना-प्रदर्शन या अन्य कोई कार्यक्रम प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि, ये व्यवस्था शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि, जो भी इस नियम को तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा.