लखनऊःआबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश समन्वयकों की कुल 17 नियुक्तियां की हैं.
UP विधानसभा चुनाव 2022ः जड़ों को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, सोशल मीडिया टीम को किया दुरुस्त
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर. सोशल मीडिया टीम को कांग्रेस ने किया मजबूत. यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया विभाग में की 17 नियुक्तियां.
इस बाबत यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभय पांडेय ने बताया कि इन पदाधिकारियों की नियुक्ति से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सोशल मीडिया डिपार्टमेंट और मजबूत होगा. इससे सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने में मदद मिलेगी.
शैलेंद्र पांडेय, बिपिन गुप्ता, धीरज शुक्ल, विपिन सिंह, शाहनवाज असलम, शिवेंद्र शर्मा, अंकित तिवारी, शुभम शुक्ल, अश्विनी शुक्ला, शत्रुघन सिंह चौहान, श्याम दुबे, आकाश पाराशर, तेजिंदर नागर, नितिन कुमार, रवि माथुर, अमन शुक्ल, कमलेश पाठक.
गौरतलब है कि वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम काफी सक्रियता से काम कर रही है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेशभर के सोशल मीडिया टीम के साथ पिछले दिनों मीटिंग भी की थी. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे. उन्होंने सोशल मीडिया टीम को और भी सशक्त करने की बात कही थी. यही कारण है कि अब एआईसीसी की तरफ से यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया के साथ समन्वयकों की नियुक्ति की गई है.