लखनऊ: तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. 16 जिलों की 59 सीटों पर उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे. वैसे तो अधिकतर सीटों पर भाजपा-सपा के बीच टक्कर मानी जा रही है. वहीं, कई सीटों पर हाथी की चिंघाड़ से प्रतिद्वंदी सहमे हैं. कारण, बसपा ने कई सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. बता दें कि पिछले दो चरणों के बाद अब इस चरण में भी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले दिख रहे हैं. वहीं, आज सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखते बन रही है और लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह का माहौल है. इस चरण में मध्य यूपी की 46 और बुंदेलखंड की 13 सीटें हैं. पिछले चुनाव में यहां से भाजपा को 49, सपा को 8 और कांग्रेस व बसपा को एक-एक सीटें मिली थीं. खैर, यहां 35 सीटें ऐसी थीं, जहां सपा दूसरे स्थान पर रही थी.
इन सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला
मैनपुरी सीट पर सपा विधायक राजकुमार यादव और भाजपा के जयवीर सिंह के बीच कांटे की लड़ाई है. वहीं बसपा के गौरवनंद सविता ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. वहीं, किशनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर सपा विधायक व प्रत्याशी ब्रजेश कठेरिया का भाजपा के प्रियरंजन आशु दिवाकर और बसपा के प्रभुदयाल जाटव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इधर, इटावा सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और सपा के सर्वेश शाक्य के बीच मुकाबले की बात कही जा रही थी, लेकिन बसपा के कुलदीप गुप्ता संटू के मैदान में आने से यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. भरथना विधानसभा सीट से भाजपा ने विधायक सावित्री कठेरिया का टिकट काट कर डॉ. सिद्धार्थ शंकर को उतारा है. सपा ने कभी बसपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले राघवेंद्र गौतम पर यहां दांव लगाया है. राघवेंद्र बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में हैं.
फर्रुखाबाद की सदर सीट पर मुकाबला रोमांचक है. यहां भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से सपा गठबंधन महान दल की प्रत्याशी सुमन शाक्य के बीच मुकाबले की बात कही जा रही है, लेकिन बसपा ने विजय कुमार कटियार पर दांव लगाकर कुर्मी वोट बैंक को बांटने की रणनीति अपनाई है. वहीं, अमृतपुर विधानसभा सीट से सापा ने डॉ. जितेंद्र यादव तो भाजपा ने विधायक सुशील शाक्य और बसपा ने अमित सिंह पर दांव लगाया है. इसके अलावा कन्नौज की छिबरामऊ में अर्चना पांडेय और अरविंद यादव में सीधी टक्कर है. हालांकि, बसपा ने वहीदा बानो को मैदान में उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.