उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: सुभासपा के 3 उम्मीदवार घोषित, इन्हें मिला टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) को लेकर सपा सुभासपा गठबंधन ने आज घोषित किए तीन उम्मीदवार. पार्टी ने बलहा सीट पर उतारा महिला उम्मीदवार.

UP Election 2022
UP Election 2022

By

Published : Jan 28, 2022, 11:45 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन ने आज तीन उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सुभासपा ने हरदोई की संडीला सीट से सुनील अर्कवंशी, सीतापुर मिश्रिख सुरक्षित सीट से मनोज कुमार राजवंशी, बहराइच बलहा सीट से ललिता हरेंद्र को चुनाव मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें- up assembly election : वोट देने में पीछे हैं लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट के मतदाता, देखिए आंकड़े


सपा व सुभासपा का विधानसभा चुनाव में गठबंधन है. इसी गठबंधन के अंतर्गत आज सुभासपा ने तीन उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इन तीनों उम्मीदवारों में जातीय समीकरण की बात करें तो मिश्रिख सुरक्षित सीट और बहराइच बलहा सुरक्षित सीट पर दलित उम्मीदवार घोषित हैं.

सुरक्षित सीट पर वैसे भी स्वाभाविक रूप से दलित उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. इनमें बलहा सीट पर महिला उम्मीदवार पर दांव लगाया गया है. वहीं हरदोई के संडीला से ओबीसी बिरादरी के उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details