लखनऊ: समाजवादी पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन ने आज तीन उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सुभासपा ने हरदोई की संडीला सीट से सुनील अर्कवंशी, सीतापुर मिश्रिख सुरक्षित सीट से मनोज कुमार राजवंशी, बहराइच बलहा सीट से ललिता हरेंद्र को चुनाव मैदान में उतारा है.
UP Election 2022: सुभासपा के 3 उम्मीदवार घोषित, इन्हें मिला टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) को लेकर सपा सुभासपा गठबंधन ने आज घोषित किए तीन उम्मीदवार. पार्टी ने बलहा सीट पर उतारा महिला उम्मीदवार.
सपा व सुभासपा का विधानसभा चुनाव में गठबंधन है. इसी गठबंधन के अंतर्गत आज सुभासपा ने तीन उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इन तीनों उम्मीदवारों में जातीय समीकरण की बात करें तो मिश्रिख सुरक्षित सीट और बहराइच बलहा सुरक्षित सीट पर दलित उम्मीदवार घोषित हैं.
सुरक्षित सीट पर वैसे भी स्वाभाविक रूप से दलित उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. इनमें बलहा सीट पर महिला उम्मीदवार पर दांव लगाया गया है. वहीं हरदोई के संडीला से ओबीसी बिरादरी के उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप