लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से सपा के झंडे तले चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं. वे 28 जनवरी को जसवंत नगर सीट से नामांकन करेंगे. ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. एसपी से गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ने के लिए बी फॉर्म सौंपा था.
इससे पहले माना जा रहा था कि शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव को जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ाना चाहते थे. लेकिन अखिलेश ने चाचा शिवपाल को सिंबल देकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया था.
समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा की जयवंतनगर विधानसभा सीट मुलायम सिंह के परिवार के लिए हमेशा से खास रही है. इस सीट पर मुलायम सिंह यादव 7 बार विधायक चुने जा चुके हैं. मुलायम के सीट छोड़ने के बाद उनके भाई शिवपाल यादव ने यहां से 1996 में चुनाव लड़ा और विधायक बने जिसके बाद लगातार 5 बार विधायक रहे हैं.