लखनऊ.सपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान, नौजवान समेत सभी लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत से जनता के अधिकारों, अवसरों और सम्मान की रक्षा होगी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम व सातवें चरण का कल 7 मार्च 2022 को वोट पड़ना है. इसे लेकर उन्होंने बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की है.
सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा कि अब तक के 6 चरणों के मतदान में सपा और गठबंधन के पक्ष में जनता ने 300 सीटों पर विजय की मुहर लगा दी है. शुरू से ही जनता ने सपा को ही मजबूत और भरोसे लायक विकल्प मान लिया है. भाजपा राज में जिस तरह समाज के सभी वर्गों को परेशान किया गया है, वह भुलाया नहीं जा सकता है. महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है. उससे जनता में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है. जहां भाजपा 700 किसानों की मौत की जिम्मेदार है, वहीं युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी क्षम्य नहीं है.
यह भी पढ़ें- गोकशी की सूचना पर पहुंचे गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट
यादव ने कहा कि यूपी के बीते 5 वर्षों के भाजपा सरकार में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया गया. संविधान प्रदत्त अधिकारों पर हमला हुआ है. दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समेत वंचित एवं कमजोर वर्गों के साथ सत्ता संरक्षण के बलबूते उत्पीड़न किया गया है.