उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा को बनाया बसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. महिलाओं को फ्रंट पर लाने के लिए जहां कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट उनको दिए हैं, वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने सीमा कुशवाहा को बसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. निर्भया केस की एडवोकेट सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद उनको राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया.

सीमा कुशवाहा राष्ट्रीय प्रवक्ता
सीमा कुशवाहा राष्ट्रीय प्रवक्ता

By

Published : Feb 3, 2022, 1:46 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा प्रमुख मायावती एक महिला को फ्रंट पर लेकर आई हैं. निर्भया केस की एडवोकेट सीमा कुशवाहा को पहले पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. वहीं, गुरुवार को उनको राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया. वे महिलाओं के मसले पर आवाज बुलंद करेंगी.

उत्तर प्रदेश के इटावा की रहने वाली सीमा कुशवाहा दिल्ली के निर्भया मामले में पीड़ित पक्ष की वकील थीं. उन्होंने कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया. महिला अधिकारों की मुखर वकालत करने वाली कुशवाहा ने निर्भया मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी कर पीड़ित पक्षकार को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पत्र.

यह भी पढ़ें:हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी का BJP पर निशाना, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात...

सीमा कुशवाहा ने 20 जनवरी को बसपा जॉइन की थी. अब उन्हें बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. पार्टी का दावा है कि सीमा कुशवाहा पश्चिम यूपी, इटावा, बुंदेलखंड क्षेत्र में मौर्य, शाक्य और कुशवाहा समाज में अच्छी पकड़ रखती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details