मुरादाबाद:सीएम योगी 'प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)' के अंतर्गत निर्मित भवनों का लोकार्पण और लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उनके रविवार को हरदोई में दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि अखिलेश यादव की सोच देश को बांटने वाली है.
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार प्रदेश की 24 करोड़ जनता को परिवार का हिस्सा नहीं मानती थी. उन लोगों ने गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का काम नहीं किया. 2017 से पहले केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मोदी सरकार द्वारा प्रदेश की पिछली सरकार से सूची मांगी जाती थी, ताकि गरीब परिवार का कल्याण हो सके. तब पिछली सरकार में बैठे लोगों को वह सूची तक देने की फुर्सत नहीं थी.
पिछली सरकार में बैठे लोग समाज को बांटने में लगे रहते थे. उनकी विभाजन की प्रवृति अभी तक नहीं गई है. कल मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातें सुन रहा था. वो इस राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से कर रहे थे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान अत्यंत शर्मनाक है. सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी हैं. कल सपा प्रमुख की विभाजनकारी मानसिकता सामने आ गई, जब उन्होंने जिन्ना को समकक्ष रखकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना की.