उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा पर अरविंद केजरीवाल का हमला, कहा- केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारी को डराता है

UP Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ के रिफ़ा-ए-आम मैदान, केसरबाग में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में केजरीवाल के साथ सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Feb 21, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 7:41 PM IST

लखनऊ/बाराबंकी:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी को सरकार से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि जिसकी भी सरकार बनेगी हम उसका समर्थन करेंगे. वादा किया है कि अगर वह सरकार में रहते हैं, तो उनकी सारी गारंटी पूरी करवाकर देंगे. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बाराबंकी की तहसील रामनगर के सूरतगंज ब्लॉक में जनता से पार्टी को जिताने की अपील की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ के रिफ़ा-ए-आम मैदान, केसरबाग में जनसभा को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल कुमार विश्वास के साथ हुए विवाद पर भी खुलकर बोले. केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने मेरे घर और दफ्तर पर सीबीआई, ईडी से लेकर दिल्ली पुलिस तक की रेड डलवाई. कुछ नहीं मिला. अब यह नया शिगूफा छोड़ दिया है. उन्होंने कुमार विश्वास का नाम लिए बिना कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि रहता है, वो कह रहा था कि केजरीवाल आतंकवादी है. उसके सपने में आया था. सात साल पहले उस कवि से कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.

केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि रॉ, इंटेलिटेंस जैसी एजेंसियों को कुछ नहीं पता चला और इस कवि को सपने में सबकुछ पता चल गया. इससे तो बेहतर होगा कि सरकार सभी एजेंसी को हटाकर इस कवि को ही रख ले. केजरीवाल ने कहा कि देश की सुरक्षा का तमाशा बना कर रखा है. जिसको चाहे आतंकवादी बता देते हैं. किसानों को आतंकवादी बता देते हैं. कल एक रैली में प्रधानमंत्री बोले साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं. सारे साइकिल चलाने वाले गरीब हैं. यह गरीबों पर चोट है. वोट डालने जाएं तो बीजेपी को बता देना कौन आतंकवादी है.

यह भी पढ़ें:पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

उन्होंने कहा कि केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारी को डराता है. शोले पिक्चर का वो डायलॉग है ना... जब सौ-सौ मील पर बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है कि बेटा सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा. मैं भगत सिंह का चेला हूं. उनकी बहुत इज्जत करता हूं. भगत सिंह ने अंग्रेजों की नींद उड़ा रखी थी. अंग्रेज उन्हें आंतकवादी कहते है. आज सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी कहते हैं. उन्होंने कहा कि अभी मोदी और योगी की सरकार है. बावजूद इनके पास कोई काम नहीं है गिनाने को. अगर काम कराए होते तो केजरीवाल को आतंकवादी बोलने की जरूर नहीं पड़ती. अपने काम बताते.

अरविंद केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा कि क्या कोई आतंकवादी स्कूल बनाता है? क्या कोई आतंकवादी अस्पताल बनाता है? क्या कोई आतंकवादी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाता है? दिल्ली में रहने वाले अपने यार दोस्तों को फोन कर लो. पूछ लेना कि केजरीवाल ने दिल्ली में काम किया है या नहीं. अगर वो कह दें तो वोट देना. दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा खत्म कर दी. उत्तर प्रदेश में एक मौका दो मैं यहां से भी खत्म कर दूंगा.

यह भी पढ़ें:RJD सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा केस में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना

वहीं,बाराबंकी की तहसील रामनगर के सूरतगंज ब्लॉक में सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने जनता से पार्टी को जिताने की अपील की. केजरीवाल ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि हमने 10 लाख बच्चियों को एडमिशन मुफ्त में दिया. बुजुर्गों को यात्राएं फ्री कराईं. आज हमारे प्रदेश में हर गली में मोहल्ला क्लिनीक खुलवा दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा उत्तर प्रदेश का 1 साल का बजट 5 लाख करोड़ है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने ना तो सड़क बनवाई और ना अस्पताल बनवाया, ना तो कॉलेज ही बनवाया तो आखिर यह पैसा गया तो कहां. ये सोचने वाली बात है. राहुल गांधी प्रियंका गांधी व नरेंद्र मोदी हमें आतंकवादी कहते हैं. इतना विकास करने के बाद हम इनको आतंकवादी नजर आ रहे हैं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 21, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details