लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब एक महीने से कम वक्त बचा है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने शुरू कर दिए हैं. पश्चिम से शुरू होने वाले पहले और दूसरे चरण के लिए असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी ने अपनी पहली और दूसरी सूची के बाद बुधवार की देर शाम प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में सात उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि मेरठ की हस्तिनापुर सीट से विनोद जाटव और मेरठ शहर से इमरान अंसारी को मैदान में उतारा गया है. अलीगढ़ की बारौली शाकिर अली और बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से दिलशाद अहमद के नाम पर मुहर लगी है. बाराबंकी के रामनगर सीट से विकास श्रीवास्तव और सहारनपुर की नकुर सीट से रिजवाना को टिकट मिला है. वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से पार्टी ने हाफिज वारिस के नाम की घोषणा की है.