लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक नवनियुक्त मुख्य सचिव आरके तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर जनता के हित में काम करना है. अधिकारी और कर्मचारी सब उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं और हम सब मिलकर सकारात्मक सोच से उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने के लिए टीम वर्क से काम करेंगे.
ई-टीवी भारत से बातचीत करते कार्यवाहक मुख्य सचिव इसे भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी को मुख्य सचिव की तलाश, कई अधिकारी हैं कतार में
ब्यूरोक्रेसी की बड़ी कुर्सी नहीं दायित्वों का निर्वहन की बड़ी जिम्मेदारी
ब्यूरोक्रेसी की सबसे बड़ी कुर्सी कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी कुर्सी होना तो ठीक बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह बड़े दायित्वों की कुर्सी होती है. कर्तव्यों की कुर्सी होती है तो इस पद पर रहते हुए मैं अपने पूरे कर्तव्यों का पालन ठीक ढंग से करूंगा और अपने दायित्वों का निर्वहन भी कर लूंगा यह मेरी कोशिश होगी.
विकास कार्यों को आगे बढ़ाना ही प्राथमिकता
योगी आदित्यनाथ सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद आगे उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. इस कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस दिशा में उनका पूरा प्रयास होगा. विकास कार्यों को ही आगे बढ़ाना और उनके ठीक ढंग से क्रियान्वयन करना ही उनकी प्राथमिकता होगी.
बुंदेलखंड में अवस्थापना सुविधाओं की बहुत आवश्यकता
नवनियुक्त कार्यवाहक मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बुंदेलखंड की समस्याओं को दूर करने के सवाल पर कहा कि बुंदेलखंड में अवस्थापना सुविधाओं की बहुत आवश्यकता है. उसको लेकर सरकार ने कई काम भी शुरू किए हैं. योजनाएं शुरू की हैं कौशल विकास की वहां पर बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. छोटे उद्योग वहां पर विकसित किए जा सकते हैं जल संरक्षण के माध्यम से भी बहुत काम करने की वहां पर गुंजाइश है. इसके अलावा परंपरागत कृषि करने को लेकर भी वहां बहुत संभावनाएं हैं. केंद्र सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर भी शुरू किया है वह भी एक बड़ा काम है.
सभी कमर्चारी परिवार के सदस्य, समस्याओं को करेंगे दूर
कर्मचारियों की वेतन विसंगति व अन्य मांगों को दूर किए जाने के सवाल पर नवनियुक्त कार्यवाहक मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि कर्मचारी परिवार के सदस्य हैं. कर्मचारियों की जो भी समस्याएं होंगी वाजिब समस्याएं होंगी. उनकी वाजिब मांगे होंगे उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वैसे भी सेवा संबंधी समस्याओं को तत्काल निराकरण होना चाहिए. जब तक हमारे कर्मचारी संतुष्ट नहीं होंगे और प्रसन्न नहीं होंगे, तो हम उनसे सर्वश्रेष्ठ दायित्वों का निर्वहन नहीं करा सकते हैं. हमारे ही परिवार के 1 सदस्य हैं शासन की सहानुभूति उनके साथ रहती है. हम सहानुभूति पूर्वक उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे.
देशभर की सबसे अच्छी ब्यूरोक्रेसी यूपी की, सकारात्मक सोच के साथ यूपी को बढाएंगे आगे
ब्यूरोक्रेसी को कोई संदेश देने के सवाल पर नवनियुक्त कार्यवाहक मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी देश ही नहीं विश्व की सबसे अच्छी ब्यूरोक्रेसी है. यहां के अधिकारियों में कार्य करने और समय पर काम करने की बेहतरीन क्षमता भी है. मैं चाहता हूं कि सभी अधिकारी परिवार की तरह है और वह अपनी पूरी शक्ति लगाएं. सकारात्मक सोच के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं और जनता के हित में काम करते रहें और इसी से उत्तर प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ सकेगा.