लखनऊ : लॉकडाउन के चलते बेपटरी हुईं ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं. अभी तक रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन के रूप में आरक्षित ट्रेनों को ही संचालित कर रहा था, लेकिन अब अनारक्षित ट्रेनों का ऑपरेशन भी ट्रैक पर वापस आ रहा है. गुरुवार यानि एक जुलाई से दो अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने बहाल करने का फैसला लिया है. लखनऊ से कानपुर और फैजाबाद से लखनऊ के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
लखनऊ से चलेंगी ये दो ट्रेनें
04203 फैजाबाद-लखनऊ अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन फैजाबाद से गुरुवार को सुबह 5:35 बजे चलकर 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में 04204 लखनऊ-फैजाबाद एक्सप्रेस शाम 5 बजे चलकर रात 9 बजकर 25 मिनट पर फैजाबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार 04213 लखनऊ-कानपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन लखनऊ से सुबह 7:05 बजे रवाना होगी. सुबह 9 बजे ये ट्रेन कानपुर पहुंचेगी. वापसी में 04214 कानपुर-लखनऊ अनारक्षित विशेष ट्रेन कानपुर से शाम 6 बजकर 50 मिनट पर चलकर रात 9 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी.
लखनऊ-फैजाबाद की अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का आज से शुरू होगा संचालन
कोरोना का मामला कम होने पर अब धीरे-धीरे अनारक्षित ट्रेनों का संचालन भी शुरू होने लगा है. एक जुलाई से लखनऊ से कानपुर और फैजाबाद से लखनऊ के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-धर्मांतरण का आरोपी इरफान प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो बार साझा कर चुका है मंच, पीएम ने थपथपाई थी पीठ
लखनऊ के लिए होगा गरीब रथ का संचालन
गरीब रथ का संचालन एक जुलाई को लखनऊ से रायपुर और दो जुलाई को रायपुर से लखनऊ के लिए शुरू होगा. इस बार ट्रेन का नंबर बदलकर संचालित किया जाएगा. गरीब रथ सप्ताह में एक दिन शनिवार को लखनऊ जंक्शन से भोपाल के लिए भी जाएगी. ट्रेन नंबर 05305 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ एक जुलाई से और ट्रेन नंबर 05306 रायपुर-लखनऊ जंक्शन 2 जुलाई से चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05307 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ स्पेशल तीन जुलाई और ट्रेन नंबर 05308 भोपाल-लखनऊ गरीब रथ स्पेशल पांच जुलाई से चलेगी. ट्रेन संख्या 05305 एक जुलाई को लखनऊ से 2.10 बजे चलेगी जो कानपुर, बांदा, चित्रकूट, चित्रकूटधाम कर्वी, सतना, कटनी, सहडोल, अनूपपुर, पेंडरा रोड, उसलापुर, भातापारा होते हुए अगले दिन सुबह 7 बजे रायपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05306 मंगलवार को रायपुर से दोपहर 12.05 बजे रवाना होगी. अगले दिन सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी.