लखनऊ:जिले के निगोहा थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने इकबाल नाम का एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. इकबाल मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बाइक सवार तीनों युवक मुंह में गमछा लपेटे थे. हमले में इकबाल गंभीर रूप से घायल हो गया.
लखनऊ: अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर किया चाकू से हमला - unknow goons attack on man
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. वहीं परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इकबाल को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद निगोहा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची निगोहा थाने की पुलिस ने घायल इकबाल से पूछताछ की.
प्रभारी निरीक्षक निगोहा ने बताया कि, 35 वर्षीय इकबाल 20 दिन पहले मुंबई से अपने गांव निगोहा आया था. इकबाल के मुताबिक शनिवार देर रात लगभग 10 बजे वह मेन रोड पर मोबाइल से बात करते हुए आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने बाइक से उतर कर उसपर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जब वह चिल्लाया तो कुछ लोग आवाज सुनकर दौड़े, जिसके बाद हमलावर भाग गए. सभी हमलावरों ने मुंह पर गमछा लगाया हुआ था. घायल युवक के घरवालों की तहरीर पर निगोहा थाने की पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.