लखनऊ: राजधानी में दो दिवसीय दस्तकारी समर पॉप अप का आयोजन किया गया. इसमें दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्जिबिशन आयोजित की गई. इस एग्जिबिशन में देशभर से कई एक्जीबिटर्स आए थे और हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल पैटर्न पर कई ऐसे आकर्षक सामान सबके सामने प्रस्तुत किए, जिसने सबका मन मोह लिया.
- दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से आए निक्सन और उनके ग्रुप के पास जंडियाला गुरु पंजाब के ठठेरों के हाथ से बने पीतल और तांबे के सामान मौजूद थे.
- लखनऊ की अदिति चांदी में नए ट्रेंड घोलकर इयररिंग्स और नेकलेस आदि बनाती हैं.
- वह कहती हैं कि चांदी ज्यादा किफायती पड़ती है और लोगों के लिए भी आसान पड़ता है. इसमें ट्रेंड्स डालने से लोगों को उनके हिसाब से इसे पहनने का मौका मिल जाता है.
- अहमदाबाद से आईं सपना केवल रमानी के प्रदर्शित सामानों में अहमदाबाद के अजरक, पाटन पटोला, हैंड वीव कारीगरी शामिल रही.
- उनका कहना है कि यह काम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. ऐसे में इन को बढ़ाने और उन परिवारों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए से हम उनसे खरीद कर प्रदर्शनी में लगाते हैं ताकि इससे उनका भी फायदा हो सके.