लखनऊ: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आरबीआई ने रेपो रेट में कमी की है. इससे ब्याज की दरें कम हुई हैं और बैंकों के कर्ज सस्ते होंगे. जावड़ेकर ने शनिवार को यूपी भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष पार्टियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
प्रकाश जावड़ेकर, सूचना प्रसारण मंत्री. आरबीआई ने रेपो रेट में की कमीसूचना प्रसारण मंत्री ने बताया कि आरबीआई ने रेपो रेट में कमी की है, इससे कर्जा सस्ता होगा. प्रधानमंत्री की तरफ से सभी बैंकों को यह कहा गया है कि आरबीआई ने अपना रेपो रेट कम कर दिया है और आप सभी बैंक उपभोक्ताओं को राहत दें. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार 24 घंटे काम करने वाली सरकार है. आज निवेश सबसे प्रमुख है. 2014 तक भारत में कोई आने को तैयार नहीं था. टैक्स ज्यादा होने के कारण कोई यहां नहीं आता था, लेकिन मोदी सरकार ने उसको कम किया है.
इसे भी पढ़ें:- मऊ: पंकज सिंह ने जनता को किया संबोधित, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
चीन में मंदी का दौर है
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि चीन में मंदी का दौर है. आज वहां से कंपनी निकलना चाहती हैं. टैक्सों की दर कम होने से अब हमारे यहां व्यापार बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है, यह एक बड़ी शुरुआत है.