नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा में घायल लोगों का हाल जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन जीटीबी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मनोज तिवारी GTB अस्पताल पहुंचे, घायलों का लिया हालचाल - दिल्ली हिंसा
दिल्ली हिंसा में घायल लोगों का हाल जानने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जीबीटी अस्पताल पहुंचे. यहां घायलों से मुलाकात कर अस्पताल प्रशासन से भी घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. बता दें कि जीटीबी अस्पताल में 150 से ज्यादा घायलों को अब-तक एडमिट किया जा चूका हैं.
डॉ. हर्षवर्धन GTB अस्पताल पहुंचे
150 से ज्यादा लोग एडमिट
वहीं अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर डॉक्टर हर्षवर्धन ने हाल पूछा साथ ही अस्पताल प्रशासन से भी घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. बता दें कि जीटीबी अस्पताल में 150 से ज्यादा घायलों को अब-तक एडमिट किया जा चुका हैं, इसमें दर्जनों लोगों को गोली लगी है और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.