लखनऊ : दुबग्गा कानपुर बाईपास से कुछ ही दूरी पर वरदानी मंदिर के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सोमवार सुबह पड़ा मिला. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और वहां मौजूद लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव यहां लाकर फेंके जाने की बात कर रहे थे. सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने शिनाख्त के लिए आसपास थानों और स्थानीय लोगों को बुलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है.
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दुबग्गा थाना अंतर्गत सोमवार सुबह कानपुर बाईपास स्थित वरदानी मंदिर के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गए. इस कारण यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों ने अज्ञात शव की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद ठाकुरगंज और दुबग्गा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही शहर के कई थानों में लापता लोगों की जानकारी भी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई आगे बढ़ेगी.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक अज्ञात शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शिनाख्त के लिए आस पड़ोस के थानों की पुलिस और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. साथ ही गुमशुदगी में दर्ज हुए लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी.
Unidentified Dead body Found in Lucknow : नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका जता रहे स्थानीय लोग - एडीसीपी पश्चिम लखनऊ
दुबग्गा क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर बाईपास के पास सोमवार को नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Unidentified Dead body Found in Lucknow) मिला है. स्थानीय लोग हत्या करने के बाद शव यहां फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
म