लखनऊ: एलयू में स्नातक की सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं. कोरोना की वजह से इस बार विषम सेमेस्टर की परीक्षा भी ओएमआर शीट के जरिए हो रही है. जिसमें 80 सवाल पूछे गए, जिनमें से विद्यार्थियों को सिर्फ 40 सवालों के ही जवाब देने थे. छात्रों का कहना है कि पहले दिन प्रश्नपत्र आसान रहा. एग्जाम देकर बाहर निकल रहे स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी दिखी. वहीं कुल 7738 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जबकि 73 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहें.
लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं. कोरोना काल की वजह से इस बार विषम सेमेस्टर की परीक्षा भी ओएमआर पर हो रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार पेपर पैटर्न में बदलाव करने के साथ परीक्षा का समय भी कम कर दिया है.
गुरुवार को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक बीए थर्ड सेमेस्टर में फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृत, उर्दू, संस्कृत का पेपर था तो वहीं बीकॉम थर्ड सेमेस्टर में बिजनेस फाइनेंस का पेपर दोपहर 12 से 1.30 बजे तक हुआ. वहीं बीएससी के 5वें सेमेस्टर की जियोलाॅजी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक थी. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. लविवि प्रवक्ता डाॅ.दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक, परीक्षा में नकल रोकने के भी कड़े इंतजाम किए गए है.
परीक्षा का समय किया गया कम
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार कोरोना के कारण पेपर पैटर्न में बदलाव करने के साथ परीक्षा का समय भी कम कर दिया है. इस वर्ष सेमेस्टर परीक्षा में 80 सवाल पूछे गए, जिनमें से स्टूडेंट्स को सिर्फ 40 सवालों के ही जवाब देने हैं. दरअसल अभी तक सम सेमेस्टर की परीक्षा ही ओएमआर पर होती थी, जिसमें बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) आधारित दो घंटे की परीक्षा में 80 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन इस साल विषम सेमेस्टर की परीक्षा भी ओएमआर पर हो रही है. उधर, स्टूडेंट्स का कहना है कि पहले दिन का पेपर अच्छा होने के बाद बाकी विषयों की तैयारी भी बेहतर तरीके से हो सकेगी. पेपर आसान रहने से छात्राएं भी काफी खुश हुई.