उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MDR TB का बदला इलाज, 18 वर्ष से कम को भी इंजेक्शन से छुट्टी - बीडाकुलीन

उत्तर प्रदेश में मल्टी ड्रग रजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी मरीजों के इलाज के तरीके में तब्दीली की गई है. खतरनाक एमडीआर टीबी की चपेट में 18 साल से कम उम्र के मरीजों को अब इंजेक्शन का दर्द नहीं सहना होगा. टैबलेट से टीबी मरीजों का इलाज होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 17, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:19 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में टीबी मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें 18 वर्ष से कम आयु के मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी मरीजों की दवा में बदलाव किया गया है. ऐसे में अब इन्हें इंजेक्शन से छुटकारा मिलेगा तो वहीं टेबलेट की डोज से ही वैक्टीरिया का सफाया हो सकेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जनवरी से अब तक 2 लाख 54 हजार नए टीबी के मरीज रजिस्टर्ड किए गए हैं. वहीं 15 हजार मरीज ड्रग रेजिस्टेंट के हैं. इन सभी का नजदीकी डॉट्स सेंटर, डॉट्स प्लस सेंटर पर इलाज चल रहा है. टीबी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) के मरीजों के लिए नई दवा 'बीडाकुलीन' बेहद कारगर है, लेकिन अभी तक इसे सिर्फ 18 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को मुहैया कराने का प्रावधान था. वहीं अब राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 5 से 18 वर्ष तक के मरीजों को भी 'बीडाकुलीन' से इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में इस उम्र के मरीजों को भी इंजेक्शन से छुटकारा मिलेगा.

जानकारी देते संवाददाता.

ओरल डोज ट्रीटमेंट पर जोर, 6 माह का कोर्स
राज्य क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार के मुताबिक मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी मरीजों के इलाज की नई गाइडलाइन जारी की गई है. देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. ऐसे में नए मरीजों की खोज के साथ-साथ उनके संपूर्ण इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब देश में 5 से 18 वर्ष तक के मरीजों को भी ओरल डोज ट्रीटमेंट में शामिल किया गया है. इसमें इंजेक्शन से छुटकारा मिलेगा. वहीं लाखों रुपये का 6 माह का 'बीडाकुलीन' दवा का कोर्स मुफ्त मिलेगा.

इंजेक्शन से दर्द से इलाज ब्रेक होने का खतरा
डॉ. संतोष कुमार के मुताबिक मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी मरीजों के लिए 6 से 7 दवाएं चलती हैं. इनमें केनामाइसिन, कैप्रियोमाइसिन इंजेक्शन भी शामिल है. टेबलेट-इंजेक्शन की कंबाइंड डोज मरीजों के वजन और बीमारी के लिहाज से 9 माह से 2 वर्ष तक दी जाती है. इस दौरान इंजेक्शन कई बार मरीज छोड़ देते हैं. ऐसे में ट्रीटमेंट ब्रेक होने का खतरा रहता है.

इन जनपदों में खुलेंगी लैब
डॉ. संतोष कुमार गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में इटावा, झांसी जनपद में कल्चर एंड ड्रग सेंसिटिविटी लैब खुलेंगी. वर्तमान में 9 लैब संचालित हैं. यह लखनऊ में 3, आगरा में एक, वाराणसी में एक, अलीगढ़ में एक, मेरठ में एक, गोरखपुर में एक, बरेली में एक लैब संचालित है. इसके अलावा भी लैब का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा ताकि मरीजों की दी जाने वाली दवा का बैक्टरिया पर सेंसिटिविटी का समय पर पता किया जा सके.

टीबी की जांच-इलाज की सुविधाएं

  • सीबी नेट मशीन-145
  • ट्रूनेट मशीन-451
  • कल्चर लैब-09
  • माइक्रोस्कोपिक लैब-2100
  • नोडल ड्रग रेजिस्टेंस सेंटर-22
  • डॉट्स सेंटर-12 हजार

टीबी के प्रकार व प्रमुख लक्षण
खांसी आना, बलगम बनना, सीने में दर्द, बुखार, वजन घटने लगना, बुखार बने रहना, सांस फूलना, थकान बनी रहना, लसिका ग्रंथियों में सूजन आदि प्रमुख लक्षण हैं. टीबी दो प्रकार की होती है. एक पल्मोनरी टीबी, यह फेफड़े में होती है. दूसरी एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी, यह दूसरे अंगों में होती है.

15 हजार हैं एमडीआर टीबी के मरीज
प्रदेश में वर्ष 2020 में टीबी मरीजों की कुल 3.66 लाख थी. इसमें 2.42 लाख सरकारी और 1.24 लाख निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे थे. जनवरी 2021 से अब तक 2 लाख 54 हजार नए टीबी के मरीज पंजीकृत किए गए हैं. इनमें 15 हजार मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी के मरीज हैं. इन मरीजों को डॉट्स सेंटर में मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है. टीबी के इलाज में 'बीडाकुलीन' टेबलेट काफी कारगर है. अभी तक इसे 18 साल से अधिक उम्र के मरीजों को दिया जाता था, लेकिन अब इसे 5 से 18 वर्ष तक के मरीजों को भी दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details