उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनाधिकृत पार्किंग बन रही ट्रैफिक के लिए मुसीबत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में अनाधिकृत पार्किंग समस्या बनी हुई है. ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा.

अनाधिकृत पार्किंग
अनाधिकृत पार्किंग

By

Published : Jan 26, 2021, 8:55 AM IST

लखनऊःएक ओर अनाधिकृत पार्किंग को लेकर सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं और उनके अनुसरण के लिए नियमित रूप से जागरूकता को भी चलाते हुए दिखती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क पर भी अनाधिकृत पार्किंग करने में नहीं चूकते. अनाधिकृत पार्किंग से लखनऊ जिले में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है.

अनाधिकृत पार्किंग समस्या बनी

हम नहीं सुधरेंगे, सही जगह पर नहीं करेंगे पार्किंग
लखनऊ में पिछले कई माह से ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए सरकार ने बहुत सारे प्रयोग किए हैं. शहर की सबसे व्यस्ततम और उपयोगिता में लाई जाने वाली सड़क पर नो पार्किंग जोन में कई बार गाड़ियों को हटवाने और चालान करने का काम भी किया. इसके बावजूद निशातगंज से कुकरैल पुल पार करते ही इंदिरा डायग्नोसिस के सामने से फैजाबाद रोड पर गाड़ियों का सड़क पर दिनभर खड़े रहना समस्या की वजह बनता है. इससे ट्रैफिक बाधित होता है. यहां गाड़ियां उल्टे-सीधे तरीके से पार्क किए हुए देखी जा सकती हैं

समय और ईंधन की बर्बादी
फैजाबाद रोड पर (जो निशातगंज से इंदिरा नगर की तरफ जा रही है) पर दोनों साइड में दिन भर लाइन से कारें खड़ी रहती हैं. वहां से आने - जाने वाली गाड़ियों के फ्री फ्लो में बाधा बनता है. इस कारण कई बार गाड़ियां रेंग-रेंग कर निकलती हैं. ऐसी स्थिति में समय तो बर्बाद होता है ही साथ में अधिक ईंधन भी अधिक खर्च होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details