उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उमेश द्विवेदी विजयी

शिक्षक निर्वाचन खंड (एमएलसी) के चुनाव की मतगणना गुरुवार से शुरू हुई थी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा के उम्मीदवार उमेश द्विवेदी को विजयी घोषित किया गया. वहीं, विपक्षी पार्टियां मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई हैं.

बीजेपी के उमेश द्विवेदी
बीजेपी के उमेश द्विवेदी

By

Published : Dec 4, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊःशिक्षक निर्वाचन खंड (एमएलसी) के चुनाव की मतगणना गुरुवार से शुरू हुई थी. देर रात तक जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के उमेश द्विवेदी को विजयी घोषित किया गया. दूसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी महेंद्र नाथ राय रहे. उमेश द्विवेदी ने लखनऊ कमिश्नर ने जीत का सर्टिफिकेट दिया. वहीं विपक्षी पार्टियों ने प्रशासन पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया. चुनाव परिणाम के विरोध में विपक्षी पार्टियां धरने पर बैठ गईं. मतगणना के दौरान ही कई बार विपक्षी प्रत्याशियों ने मतपेटी सील न होने, मतपेटी बदलने व मतपेटी खाली होने को लेकर जमकर हंगामा भी किया था.

बीजेपी के उमेश द्विवेदी
मिले 7065 वोटलखनऊ शिक्षक एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उमेश द्विवेदी को कुल 7065 वोट मिले. उन्होंने 3247 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उमेश द्विवेदी ने सभी शिक्षकों व भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. उमेश द्विवेदी ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को हल करने के लिए वह सदन में प्रश्न उठाएंगे और शिक्षकों की समस्याओं का हल करने का पूरा प्रयास करेंगे. विपक्षी पार्टियों द्वारा हंगामा किए जाने की बात करने पर उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हो चुके हैं. इस बार भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़े. उनको आशा के अनुरूप उतना मत नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था. उन्होंने दावा किया कि कुछ मत पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच पाया, नहीं तो जीत का अंतर इससे कहीं और ज्यादा का होता.

सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
शिक्षक एमएलसी के हुए चुनाव में मतगणना गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. विपक्षी पार्टियां लगातार भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगा रही हैं. वहीं प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की बात कही है. पूरे मतगणना स्थल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details