लखनऊ:जिला पुलिस ने शातिराना तरीके से टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए, सोने के कंगन व जेवरात बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी ईरानी गैंग से जुड़े हुए हैं. जिनके नाम अली मिर्ज़ा और जान हुसैन है. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. यह अन्य राज्यों के शहरों में घूम-घूमकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
फिल्मी स्टाइल में पुलिस बन करते थे टप्पेबाजी, महाराष्ट्र के दो शातिर गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने जिले में टप्पेबाजी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने जेवर और कैश भी बरामद किया है.
खुद बताते थे पुलिस कर्मी:जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरी ने बताया कि शातिर जालसाज अली मिर्जा और जान हुसैन शातिरआना तरीके से टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे. यह पहले तो पुलिस कर्मचारी बनते थे, इसके बाद चेकिंग का नकली स्वांग करते थे. इस दौरान महिलाओं व बुजुर्ग को रोककर उन्हें डराते धमकाते थे. इसी दौरान महिलाओं से जेवर व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया करते थे. राजधानी लखनऊ में भी इस तरह की कई घटनाएं हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि यह दोनों अपराधी महिलाओं व बुजुर्गों को टारगेट करते थे. कई बार महिलाओं की रेकी कर उनके साथ टप्पेबाजी की घटनाओं को भी अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 हजार का इनाम दिया गया है.
यह भी पढे़ं: शौच के लिए गए युवती से किया गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार