लखनऊ: वजीरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों को सीएमओ चौराहे के पास से पकड़ लिया. उनके पास से चोरी की बाइक समेत सात और वाहन भी बरामद किए गए. अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने दोनों चोरों को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
दो बाइक चोरों को पुलिस ने पकड़ा
वाहन चोर पकड़े गए, सात और वाहन मिले - वाहन चोर पकड़े गए
राजधानी में वजीरगंज पुलिस ने दो वाहन चोरों को सीएमओ चौराहे के पास से पकड़ लिया. उनके पास से चोरी की बाइक समेत सात और वाहन भी बरामद किए गए.
वजीरगंज थाना प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि डॉक्टर प्लाजा के सामने से बीते 8 फरवरी को रात में चोरी की गई बाइक को दो लोग सीएमओ चौराहे के पास लेकर आ रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और चौराहे को घेर लिया. कुछ ही देर बाद दोनों चोरी की बाइक लेकर जैसे ही चौराहे पर आए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजन यादव और अशोक मिश्रा ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि हम लोग यहां से बाइक चोरी करके संत कबीर नगर तुरंत लेकर चले जाते थे और वहां पर बेच देते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक बिना नंबर की एक्टिवा बरामद हुई और सात वाहन रफी आम क्लब के सामने से बरामद किए हैं. उन्होंने बताया दोनों अपराधियों पर मुकदमा दर्ज किया गया और इसके बाद जेल भेज दिया गया.