उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिसवां-सरैयां स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के चलते दो ट्रेनें निरस्त, कई के रास्ते बदले - Two trains canceled due to doubling of rail line

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड पर स्थित बिसवां-सरैयां स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण किए जाने के चलते नॉन इंटरलॉक किए जाने और 28 दिसंबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण किए जाने के कारण कई गाड़ियों को निरस्त किया जाएगा. इसके अलावा मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण किया जाएगा.

म

By

Published : Dec 19, 2022, 10:25 PM IST

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड (Burhwal-Sitapur Rail Section) पर स्थित विसवां-सरैयां स्टेशनों के बीत रेल लाइन दोहरीकरण (rail line doubling) किए जाने के चलते नॉन इंटरलॉक किए जाने और 28 दिसंबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त (chief safety commissioner) के निरीक्षण किए जाने के कारण कई गाड़ियों को निरस्त किया जाएगा. इसके अलावा मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण किया जाएगा.


इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : सहरसा से 25 दिसंबर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी. आनंद विहार टर्मिनस से 24 और 26 दिसंबर को चलने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा से 24 व 26 दिसंबर को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी. अमृतसर से 24 व 26 दिसंबर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी. बापूधाम मोतीहारी से 25 दिसंबर को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी. कामाख्या से 25 दिसंबर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी. अमृतसर से 26 दिसंबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त : बालामऊ से 20 से 28 दिसंबर तक चलने वाली 04353/04354 बालामऊ-सीतापुर-बालामऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. गोंडा से 25 से 28 दिसंबर तक चलने वाली 05453/05454 गोंडा-सीतापुर-गोंडा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके अलावा दरभंगा से 24 दिसंबर को चलने वाली 22551 दरभंगा-जालन्धर सिटी एक्सप्रेस यात्रा मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, अधिसूचना जारी करने पर लगी है रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details