उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : पीठासीन अधिकारियों पर चुनाव आयोग सख्त

जौनपुर और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दो पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ चल रही शिकायतों पर आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. दरअसल, इन दोनों पीठासीन अधिकारियों को आयोग ने बदल दिया है.

By

Published : May 12, 2019, 9:27 PM IST

जानकारी देते अपर निर्वाचन अधिकारी.

लखनऊ :यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर छठवें चरण का मतदान हुआ. वहीं चुनाव आयोग ने लोकसभा की 14 सीटों पर हो रहे चुनाव में पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ चल रही शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है. जौनपुर और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक-एक पीठासीन अधिकारी को बदला गया है.

जानकारी देते अपर निर्वाचन अधिकारी.
शिकायत के बाद बदले गए पीठासीन अधिकारी

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मुस्तफाबाद बूथ संख्या 57 पर पीठासीन अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि महिलाओं और बुजुर्गों का वोट पीठासीन अधिकारी खुद डाल रहे हैं, इस शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लिया और उन्हें बदल दिया है.

इसी तरह से जौनपुर में भी एक पीठासीन अधिकारी के खिलाफ आयोग को शिकायत मिली थी. गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने के लिए सिफारिश का आरोप लगा था, जिसके बाद दूसरे पीठासीन अधिकारी को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details