लखनऊ :यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर छठवें चरण का मतदान हुआ. वहीं चुनाव आयोग ने लोकसभा की 14 सीटों पर हो रहे चुनाव में पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ चल रही शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है. जौनपुर और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक-एक पीठासीन अधिकारी को बदला गया है.
लखनऊ : पीठासीन अधिकारियों पर चुनाव आयोग सख्त
जौनपुर और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दो पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ चल रही शिकायतों पर आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. दरअसल, इन दोनों पीठासीन अधिकारियों को आयोग ने बदल दिया है.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मुस्तफाबाद बूथ संख्या 57 पर पीठासीन अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि महिलाओं और बुजुर्गों का वोट पीठासीन अधिकारी खुद डाल रहे हैं, इस शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लिया और उन्हें बदल दिया है.
इसी तरह से जौनपुर में भी एक पीठासीन अधिकारी के खिलाफ आयोग को शिकायत मिली थी. गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने के लिए सिफारिश का आरोप लगा था, जिसके बाद दूसरे पीठासीन अधिकारी को तैनात किया गया है.