लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक व्यापारी ने दूसरे दूध व्यापारी के पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध असलहे से फायरिंग कर दी. फायरिंग में व्यापारी निजाम और दूध की दुकान पर खड़े एक ग्राहक भैय्यू को गोली लगी है. गोली चलाने वाला आरोपी रम्मन मौके से फरार हो गया. घटना के बाद रम्मन के ही भाई ने दोनों जख्मी को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं.
पुरानी रंजिश में दूध व्यापारी पर की फायरिंग, दो घायल - फायरिंग में दो लोग घायल
यूपी के लखनऊ में एक व्यापारी ने पर गोली चला दी. गोली पुरानी रंजिश के चलते चलाई गई. फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. दोनों खतरे से बाहर हैं.
ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक रम्मन और निजाम के बीच पुरानी रंजिश है. इसको लेकर दोनों के बीच में विवाद रहता है. दोनों ही एक ही जगह पर दूध का व्यापार करते हैं. गुरुवार को पुरानी रंजिश के चलते रम्मन ने अवैध असले से निजाम के ऊपर फायरिंग की, जिसमें निजाम और दुकान पर खड़े एक अन्य भैय्यू के गोली लगी.
निजाम के दाहिने हाथ में चोट आई है, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद निजाम ने रम्मन, राजू और सुफियान के खिलाफ पुरानी रंजिश के तहत हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.