उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, पति-पत्नी घायल - कार हादसे में पति पत्नी घायल

यूपी के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अज्ञात कार सवार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में नंव दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर जांच में जुट गई है.

क्षतिग्रस्त कार
क्षतिग्रस्त कार

By

Published : Jul 17, 2020, 8:52 PM IST

लखनऊ: मडियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत IIM रोड पर शुक्रवार को खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी. इस हादसे मे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में बैठे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बताया जा रहा है कि रिंग रोड से आ रही तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में पीछे सो जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसमें बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

अभी तक यह नहीं पता लगाया जा सका है घायल कहां के रहने वाले हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और घायलों का पता ट्रेस किया जा रहा है.

बताते चलें की राजधानी लखनऊ में नेशनल हाईवे पर इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क दुर्घटना की वजह कहीं ओवर स्पीड तो कई बार ड्रिंक बताई जाती है. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों को जान भी गवानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details