लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में अलीगंज पुलिस ने चोरी की गई नगदी के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आये दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे, जो कि कई दिनों से फरार चल रहे थे.
लखनऊ: 62 हजार की नकदी समेत दो चोर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में शनिवार को पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 62 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है.
अलीगढ़ इंस्पेक्टर फरीद अहमद के मुताबिक, बीते 5 दिन पहले शातिर चोरों ने एकता नगर स्थित त्रिवेणी नगर-3 में रात के अंधेरे में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही ये आरोपी फरार चल रहे थे. पीड़ित मकान मालिक ने बीते 12 अक्टूबर को तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 62,000 हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों की पहचान मोहम्मद सलीम उर्फ सानू निवासी जुम्मा मस्जिद के पीछे रईस नगर और मोहम्मद समद निवासी रईस जुम्मा मस्जिद ठाकुरगंज के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ थाना तालकटोरा अलीगंज में कई मुकदमे दर्ज हैं.