उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार 2 लाख भारतीय जाएंगे हज, धर्म गुरुओं ने की मोदी सरकार की तारीफ - केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री

पहली बार दो लाख मुसलमान हज यात्रा पर जाएंगे. बता दें कि सऊदी सरकार ने भारत को 25,000 सीटों का ज्यादा कोटा बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के दिया है, जो कि केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी है.

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति.

By

Published : Jun 15, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 12:33 AM IST

लखनऊ: मुसलमानों के हज का सफर काफी नजदीक आ गया है. वहीं पहली बार दो लाख मुसलमान हज के अपने पवित्र सफर पर सऊदी अरब रवाना होंगे. भारत के मुसलमान दुनिया में दूसरे पायदान पर मक्का मदीना में हज करने वालों में शुमार किए जाएंगे, जिसको लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने मोदी सरकार की तारीफ के साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भी शुक्रिया अदा किया है.

जानकारी देते मुस्लिम धर्मगुरु.

सऊदी सरकार ने बढ़ाया भारत की सीटों का कोटा

इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा एशिया से मुसलमान हज करने जाएंगे. पूरे एशिया में इंडोनेशिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर हज यात्रियों को भेजेगा, जबकि पाकिस्तान इस्लामिक देश होने के बावजूद तीसरे नंबर पर है. भारत में सबसे ज्यादा हाजी यूपी से होंगे. सभी लखनऊ एयरपोर्ट से हज के लिए उड़ान भरेंगे. गौरतलब है कि इस बार सऊदी सरकार ने भारत को 25,000 सीटों का ज्यादा कोटा बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के दिया है, जो प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी कामयाबी और सऊदी सरकार से भारत सरकार के अच्छे संबंध का भी नतीजा माना जा रहा है. इसी एक्स्ट्रा कोटे को मिलाकर भारत के हाजियों की तादात दो लाख पहुंच गई है.

मुस्लिम धर्म गुरुओं ने की मोदी सरकार की तारीफ

हज-2019 के तहत बड़ी तादाद में भारत से हाजियों के सफर और बेहतर बंदोबस्त के लिए शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और सुन्नी धर्मगुरु मौलाना सुफियान निजामी ने मोदी सरकार और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की तारीफ की है. मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि पहले कोटा कम होने की वजह से कितने हाजी हज के सफर से वंचित रह जाते थे या फिर उनको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, जिससे अब काफी हद तक हाजियों को राहत जरूर मिलेगी. इसके अलावा धर्म गुरुओं का कहना है कि मुख्तार अब्बास नकवी लगातार अल्पसंख्यकों के मसले को लेकर बेहतर काम कर रहे हैं, जो कि काबिले तारीफ है और इसमें पीएम मोदी की भी जितनी तारीफ की जाए कम है.

यूपी से होंगे 35,000 हज यात्री

बताते चलें कि पिछले साल हज-2018 में दुनिया भर के कुल 23,71,665 मुसलमान हज यात्रा पर गए थे. इनमें 6,12,953 हाजी स्थानीय और 17,58,711 हाजी विभिन्न देशों के थे. इन हाजियों में सबसे ज्यादा 1,75,013 हाजी भारत के थे. इस साल सऊदी सरकार ने भारत का 25,000 सीटों का कोटा बढ़ा दिया है. भारत में सबसे ज्यादा 33,000 हाजी उत्तर प्रदेश के होंगे, जिसमें 15000 से ज्यादा हाजी लखनऊ एयरपोर्ट से हज के सफर पर रवाना होंगे. इसमें 99 महिलाओं ने भी बिना मेहरम हज पर जाने के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति में दिया है, जिनका चयन बिना लॉटरी के सीधे ही किया जा चुका है.

Last Updated : Jun 16, 2019, 12:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details