लखनऊ :राजधानी में हुए दर्दनाक सड़क हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गवां दी. दोनों हादसे सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के हैं. शहीद पथ पर मौरंग लेकर लखनऊ आ रहा डंपर चालक दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे डंपर चालक की मौत हो गई. उधर, कार बैक कर रहे चालक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की जान चली गई.
लखनऊ के शहीद पथ पर देर रात मौरंग लेकर आ रहे डंपर चालक के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे डंपर ट्रक में टकरा गया. इलाज के दौरान डंपर चालक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, रामबाबू निवासी ग्राम तेजपुर थाना घाटमपुर कानपुर नगर सुबह करीब 5 बजे मौरंग से भरा ट्रक लेकर लखनऊ के शहीद पथ रोड पर पहुंचा था, तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिस कारण डंपर अनियंत्रित होकर ट्रक में टकरा गया, जिससे डंपर चालक घायल हो गया, जिसको इलाज के किए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक रामबाबू के चाचा मुन्ना सिंह की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सरोजनीनगर में कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला जिसे पुलिस तलाश रही है.
Road Accident In Lucknow : सड़क हादसों में दो की मौत, पुलिस कर रही आरोपी चालकों की तलाश
राजधानी में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते सैकड़ों लोग रोजाना जान गवां (Road Accident In Lucknow) रहे हैं, वहीं लखनऊ में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.
Etv Bharat
पुलिस के मुताबिक, एलडीए कॉलोनी निवासी मनजीत सिंह (42) गुरुवार शाम साइकिल से घर जा रहे थे. सरोजनीनगर पराग रोड के पास कार बैक करते समय ड्राइवर ने मनजीत को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर मनजीत को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने बताया कि आरोपी कार चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.