उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः केजीएमयू में 2 घंटे तक गुल रही बिजली, हलाकान हुए मरीज

उत्तर प्रदेश में लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगभग ढाई घंटे तक बिजली चले जाने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह से ही टेक्निकल फॉल्ट की वहज से यूनिवर्सिटी में बिजली संचालन बाधित रही.

केजीएमयू में बिजली की समस्या.

By

Published : Oct 4, 2019, 2:44 AM IST

लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में यूं तो कोई न कोई समस्या बनी रहती है. बीते बृहस्पतिवार को केजीएमयू में ओपीडी में मरीजों को ढाई घंटे तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. केजीएमयू में सुबह तकरीबन 12 बजे टेक्निकल फॉल्ट से बिजली चली गई. बिजली जाने की वजह से कई वार्डों और ओपीडी में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

केजीएमयू में बिजली की समस्या.

तकरीबन ढाई घंटे तक बिजली रही गुल

केजीएमयू में ओपीडी समेत पीआरओ ऑफिस, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के ऑफिस और कई अन्य विभागों में तकरीबन ढाई घंटे तक बिजली गुल रही. लोगों ने बताया कि सर्वर ठप होने की वजह से पर्चे नहीं बन रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे सरासर गलत बताया और हॉस्पिटल से बने ओपीडी के पर्चों के आंकड़ों को भी सामने रख दिया.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि मेहताब बाग के एच तीन स्टेशन में टेक्निकल फॉल्ट होने की वजह से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के तमाम हिस्सों में बिजली का फ्लक्चुएशन बना रहा. 12:00 से 2:15 तक के बीच लाइट आती जाती रही और कई बार बिजली उपलब्ध नहीं थी. उन्होंने कहा कि लाइट जाने के बावजूद सभी मरीजों का पंजीकरण ऑनलाइन ही कराया गया है. यहां तक कि ओपीडी में आए रोगियों की संख्या भी 8501 रही, इसलिए सर्वर के ठप होने जैसी कोई बात नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details