लखनऊः हजरतगंज के डालीबाग पॉश इलाके में रविवार देर रात नशे में धुत दो रईसजादों के गुटों की भिड़ंत हो गई. दोनों में करीब आधे घंटे जमकर मारपीट हुई. अचानक हुए इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. डालीबाग सरकारी कॉलोनी में रह रहे एक एसीपी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच रईसजादे युवकों को हिरासत में ले लिया. मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो गया है. पुलिस वीडियो में मौजूद आरोपियों की पहचान कर रही है.
सरकारी कॉलोनी में मचा हड़कंप
रविवार देर रात करीब 11 बजे 3-4 कारों में सवार नशे में धुत रईसजादे हजरतगंज के डाली बाग सरकारी कॉलोनी स्थित पराग बूथ के पास पहुंचे. अचानक दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. मारपीट में जमकर डंडे और ईंट चले. आधे घंटे चली मारपीट से डालीगंज सरकारी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग सड़क पर आ गए. सरकारी कॉलोनी में रह रहे एक एसीपी ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और थाने को दी.